Maharajganj

बैंक आफ इंडिया ने धूमधाम से मनाया अपना 117वां स्थापना दिवस


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- नगर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया ने अपना 117 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।आज ही के दिन 7 सितम्बर 1906 को बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर नगर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मयंक चित्रांशी ने कहा कि आज हम सब के लिए गर्व का दिन है,आज ही के दिन बैंक की स्थापना की गई थी।आज हमारा बैंक देश के अग्रणी बैंकों में शुमार है और एक शताब्दी से ज्यादा वर्षों से अपनी सेवाएं तत्परता के साथ दे रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने  ग्राहकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया साथ ही साथ ग्राहक द्वारा सही समय पर लोन की किस्त को जमा करने के फायदे भी गिनाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर व विनोद शुक्ला तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील